बाराबंकी, अक्टूबर 15 -- बाराबंकी। घरेलू कलह से आजिज पत्नी ने सुपारी देकर अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या की थी। इसे दुर्घटना दिखाने के लिए शव को सड़क के किनारे छोड़ दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी व उसके ई रिक्शा चालक प्रेमी को गिरफ्तार कर इस वारदात का खुलासा किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर ली है। घुंघटेर थाना के मंगलपुरवा मजरे ददेरा गांव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर इसी गांव के हनुमंत उर्फ हनोमान गौतम (35) पुत्र चोखे लाल का शव 14 अक्टूबर की सुबह सड़क के किनारे पड़ा पाया गया। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कर परिजनों को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। हनुमंत उर्फ हनोमान देवा मेला देखने गई पत्नी पूजा व उसका सात साल का बच्चा भी मौके से लाप...