बाराबंकी, अप्रैल 30 -- बाराबंकी। बदोसराय व नगर कोतवाली क्षेत्रों में हुए हादसों में एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि बिहार प्रांत के तीन यात्री घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के घर में कोहराम मचा है। बाइकों में हुई टक्कर: सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार सफदरगंज थाना के चंदवारा गांव निवासी हंसराज (55) अपने पुत्र जसवंत की मोटरसाइकिल पर गेहूं रखकर सफदरगंज बदोसराय मार्ग से घर लौट रहे थे। कस्बा सैदनपुर की अंग्रेजी शराब की दुकान के निकट इनकी बाइक में सामने से आ रही बाइक टकरा गई। इसमें हंसराज गम्भीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस से संयुक्त चिकत्सिालय सिरौलीगौसपुर पहुंचाया गया। यहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंटेनर से टकराई थी बस: लुधियाना से यात्रियों को लेकर बिहार...