लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाराबंकी स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने देवाधिदेव महादेव से दिवंगत आत्माओं को सद्गति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रा...