वाराणसी, दिसम्बर 12 -- लोहता, संवाद। बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को हादसे में कार में आग लगने से लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर की पठानी बस्ती निवासी आजमगढ़ के अतरौला थाने के दीवान (हेड कांस्टेबल) जावेद अशरफ की पत्नी और चार बच्चों ने जान गंवाई थी। गुरुवार सुबह छह बजे पत्नी गुलिस्ता (49), बेटी समरीन (29), इलमा (12), इसमा (6) और बेटे जीयान (10) का शव रहीमपुर लाया गया तो परिजन चित्कार उठे। जावेद अशरफ की आंखों से आंसुओं की धार बह रही थी। रुधे गले से कहा पत्नी और मासूम बच्चों के जनाजे का भार बहुत भारी है। इसे कैसे उठाएं? रहीमपुर कस्बे में रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मां और चार बच्चों के शव देखकर हर कोई गमजदा था। जावेद अशरफ को रिश्तेदार और परिजन समझा रहे थे लेकिन वह लगातार रोए जा रहे थे। कह रहे थे कि जीवन ...