बाराबंकी, मार्च 19 -- मसौली। तमाम सख्ती के बावजूद नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शों का संचालन बंद नहीं हो रहा है। बाराबंकी रामनगर हाईवे के शहावपुर, बिन्दौरा और मसौली चौराहों पर सुबह से देर शाम तक ई-रिक्शा हाईवे पर ही खड़े होकर सवारियां भरते हैं। ई-रिक्शा आधी सड़क पर बेखौफ होकर खड़े रहते हैं। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है। इतना ही नहीं अगर किसी वाहन चालक ने किनारे खड़ा करने को कहा तो ई-रिक्शा वाले मारपीट पर अमादा हो जाते हैं। ई-रिक्शा के कारण प्रमुख चौराहों पर जाम भी लगा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...