बाराबंकी, फरवरी 22 -- बाराबंकी। हाइवे व सड़कों के किनारे खड़े किये जाने वाले वाहनों के खिलाफ शनिवार को यातायात पुलिस व एआरटीओ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान छह ट्रक चालकों का चालान किया गया है। हाइवे पर खड़े किये जाते हैं वाहन: लखनऊ-अयोध्या हाइवे, बाराबंकी- बहराइच हाइवे, देवा रोड, लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे सहित कई महत्वपूर्ण मार्गों के किनारे वाहनों का खड़ा करते हैं। कई बार इसके कारण हादसे होते हैं। कई बार लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। इस संबंध में दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने खबर भी प्रकाशित की थी। चालकों में मचा हड़कंप: हिन्दुस्तान की खबरों को संज्ञान लेते हुए यातायात के प्रभारी राम यतन यादव व एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने हाइवे व मार्गों के किनारे वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाय...