बाराबंकी, जनवरी 21 -- जैदपुर। कस्बा जैदपुर में हथकरघा विभाग की टीम ने अभियान चलाकर बुनकरों के पावर लूम का सर्वे किया। मोहल्ला वसीनगर में बुधवार को अंसार हैंडलूम के अध्यक्ष जफर अहमद के कारखाने पर हथकरघा विभाग के सुपरवाइजर अनिल दयालू टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष जफर से बुनकरों की समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद हथकरघा विभाग की टीम ने मोहल्लों में जाकर पावरलूम का सर्वे कर बुनकरों से बातचीत की। कई बुनकरों के फार्म भी भरवाए गए हैं। इस मौके पर अब्दुल रहीम, समी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...