बाराबंकी, अगस्त 14 -- बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर चन्दी सिंह निवासी एक व्यक्ति ने सौर ऊर्जा पैनल लगाने के नाम पर लाखों की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस से शिकातय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर असंद्रा पुलिस ने चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम मोहम्मदपुर चन्दी सिंह निवासी मान सिंह का आरोप है कि कस्बा सिद्धौर निवासी वीरू सोनी व अन्य तीन लोग फर्म प्रोपराइटर साकेत रेड्डी, नवीन और बृजेश प्रार्थी के पास आए थे। 20 किलोवाट सौर ऊर्जा पैनल लगवाने का लालच दिया। कूटरचित दस्तावेज दिखाकर भरोसा दिलाया और एचडीएफसी बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रुपये आरटीजीएस द्वारा व एक लाख 20 हजार रुपये नगद ले लिए थे। साथ ही तीन ब्लैंक चेक भी ले लिए। मान सिंह का कहना है कि...