लखनऊ, फरवरी 17 -- नगराम के भोरा खुर्द स्थित इंदिरानहर में सोमवार को बाराबंकी के स्टेशनरी व्यापारी का शव मिला। एक सप्ताह से वह लापता था। बाराबंकी शहर कोतवाली में 10 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज हुई थी। थाना प्रभारी नगराम के मुताबिक सोमवार दोपहर में भोरा खुर्द स्थित इंदिरानहर में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिसकर्मियों ने शव को बाहर निकालकर जांच पड़ताल की। जेब से मिले मोबाइल फोन से युवक की पहचान बाराबंकी सरौगी के विभोर जैन (29) के रूप में हुई। परिवार वालों ने बताया कि विभोर बाराबंकी के नवाबगंज में स्टेशनरी की दुकान चलाता था। वह शेयर मार्केट में भी पैसा लगाता था। शेयर मार्केट में विभोर का काफी पैसे डूब गया था। जिसको लेकर वह परेशान रहता था। वह अविवाहित था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...