लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेनों की टक्कर रोकने वाली स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली 'कवच' के इंस्टॉलेशन का काम पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के बाराबंकी-छपरा 438 किलोमीटर लंबे रूट पर तेजी से चल रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस रूट को 'कवच' से लैस करने के लिए कुल 88 सिग्नलिंग टॉवर लगाए जाएंगे। पहले चरण में, चौरीचौरा, सहजनवा, देवरिया, चुरेब और बस्ती में टॉवर के लिए फाउंडेशन बनाने का काम शुरू हो गया है। फाउंडेशन बनने के एक महीने के भीतर टॉवर इंस्टाल कर दिए जाएंगे। साथ ही, लोकोमोटिव (इंजनों) में आवश्यक डिवाइस लगाने की तैयारी भी चल रही है। 'कवच' प्रणाली जीपीएस और रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके काम करती है। यह सुनिश्चित करती है कि यदि...