बाराबंकी, मई 28 -- सैदनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बना सामुदायिक शौचालय उपेक्षा का शिकार है। न पानी है, न बिजली और सफाई के नाम पर गंदगी का साम्राज्य है। ग्राम पंचायत बदोसराय में बने सामुदायिक शौचालय में देखरेख के अभाव के चलते बदबू और गंदगी फैली हुई है। ग्राम प्रधान निसार मेहंदी ने बताया कि केयरटेकर की तैनाती की गई थी, लेकिन वह लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहा है। पंचायत सचिव द्वारा नोटिस भी जारी किया जा चुका है। यह स्थिति स्वच्छ भारत अभियान की मंशा पर सवाल खड़ा कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...