बाराबंकी, फरवरी 22 -- टिकैतनगर। भगवान नेमि पब्लिक स्कूल टिकैतनगर में छू लो आसमा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व श्रम आयुक्त राकेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मनमोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई जिसमें विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने श्री गणेश देवा से मनमोहक प्रस्तुति दी। नर्सरी विग के बच्चों द्वारा पेश नृत्य को विशेष रूप से सराहा गया। नर्सरी के बच्चों ने तेरी उंगली पकड़ के चला गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के कक्षा एक के छात्रों ने बम बम भोले के मिक्स सॉन्ग की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र दत्त शुक्ल, महेंद्र दत्त शुक्ल, उपेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, विकास मिश्र, पं...