बाराबंकी, जनवरी 21 -- रामनगर। ब्लॉक में तैनात एक सचिव ने काम न करने के लिए इस्तीफे का ड्रामा रच दिया। इनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि इन्होंने पूर्व तैनाती स्थल हरख में भी यही किया था। इस ड्रामे से चार ग्राम पंचायतों का कार्य पूरी तरह से दो माह हुए प्रभावित है और इनके रहते भी कार्य प्रभावित था। उनकी जगह दूसरे सचिव को तैनात करने के लिए ब्लॉक से पत्र गया है। बताया जाता है कि रामनगर ब्लॉक में बीते जुलाई अगस्त में मनमोहन सचिव की तैनाती की गई थी जो ब्लॉक हरख से आए थे। इनको गोपालपुर, अल्लापुर रानीमऊ, मोहारी व शेख पुर अलीपुर का चार्ज दिया गया था। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कार्य तो लिया मगर भुगतान के लिए परेशान किया और प्रधान अपने भुगतान के लिए कभी बीडीओ तो कभी एडीओ पंचायत के पास गुहार लगाते रहे। उसके बाद आयुष्मान कार्ड, फॉर्मर रजिस्ट्री, आ...