बाराबंकी, मई 1 -- सुबेहा। वद्यिुत उपकेंद्र सुबेहा मे तैनात संविदाकर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बिना सूचना दिए ही कंपनी ने 11 संविदा कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया। संविदा कर्मियों का आरोप है की दो माह का वह वेतन भी नहीं दिया गया। नगर पंचायत सुबेहा स्थित वद्यिुत उपकेंद्र पर बुधवार को एक दर्जन संविदाकर्मियों को प्राइम वन वर्क फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 11 संविदाकर्मियों को बिना किसी नोटिस के नौकरी से बाहर कर दिया गया। संविदाकर्मी विवेक त्रिपाठी व संत प्रकाश का कहना है कि अभी तक कंपनी द्वारा दो माह का वेतन नहीं दिया गया। फिर भी बिना किसी अग्रिम सूचना के संविदाकर्मियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया। जिसको लेकर वद्यिुत उपकेंद्र पर एकत्रित होकर सभी लोगों ने कंपनी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में संविदाकर्मी राम न...