बाराबंकी, नवम्बर 2 -- कोटवाधाम। सतनामी संप्रदाय के संस्थापक समर्थ साईं जगजीवन साहब की तपोस्थली कोटवा धाम में कार्तिक पूर्णिमा का मेला 5 नवंबर से शुरू होगा। इसकी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। समर्थ साईं जगजीवन साहब की तपोस्थली कोटवा धाम में कार्तिकी पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले में गोडा, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, छपरा, बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, सहारनपुर आदि प्रांतों व जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। स्वामी जी के दरबार में माथा टेक कर संत महात्माओं के अमृतमय उपदेशों को सुनकर अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे। इनसेट सड़क पटरी पर मिट्टी भराई न होने से दुर्घटना की आशंका सिरौलीगौसपुर। रामनगर से बदोसरांय कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग की कच्ची पटरी बरसात में बह गयी है। लोक निर्माण विभाग एक की उपर्युक्त सड़क पर उगी झाडी क...