बाराबंकी, सितम्बर 28 -- देवा शरीफ। देवा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसके साथ ही कस्बा में पैदल मार्च भी निकाला गया। इसमें उप जिलाधिकारी आनंद कुमार तिवारी और नगर क्षेत्रा अधिकारी संगम कुमार ने क्षेत्र के लोगों से शांत व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कोई भी विवादित बैनर न लगाए, सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो न पोस्ट करें। देवा कोतवाली परिसर में कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी की व्यवस्था में कराई गई पीस कमेटी बैठक में संयुक्त रूप से मौजूद उप जिलाधिकारी आनंद कुमार तिवारी, नगर क्षेत्राधिकारी संगम कुमार मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने बैठक में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा आप लोग किसी के बहकावे में न आवे, आपस में भाईचारा और शांत व्यवस्था बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...