बाराबंकी, मार्च 12 -- रामसनेहीघाट। तहसील प्रशासन ने सोमवार की रात को कुशभर गांव के पास अवैध खनन की शिकायत पर छापा मारा। इस दौरान खनन में लगी एक लोडर के साथ दो ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दिया। दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशभर गांव के बाहर हो रहे अवैध खनन को लेकर किसी ने डीएम शशांक त्रिपाठी को सूचना दी। जिसे डीएम ने गंभीरता से लेकर तत्काल नायब तहसीलदार उमेश द्विवेदी को मौके पर भेजा तो शिकायत सही पाई गयी। श्री द्विवेदी जब मौके पर पहुंचे तो एक लोडर द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। एक ट्राली मिटटी भरी हुई पाई गई। जबकि दूसरी ट्राली मिट्टी लोड करने के लिए मौके पर खड़ी मिली। इस बीच दरियाबाद थाना प्रभारी को भी मौके पर बुलाकर पकड़े गए वाहन उनके सुपुर्द कर दिया गया। राजस्व प्रशासन द्वारा पकड़े गए वाहनों व अवैध खनन के संबंध में जिला खनन अधिकारी ...