बाराबंकी, मई 28 -- हैदरगढ़ । विकासखंड हैदरगढ़ स्थित कंपोजिट विद्यालय बेहटा के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह को आदर्श कउळ लैब संचालन हेतु सम्मानित किया गया। बाराबंकी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेश राही और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से राजेश सिंह को सम्मान पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, संतोष कुमार, अन्ना सुदन आदि अधिकारी उपस्थित रहे। श्री सिंह ने इस सम्मान का श्रेय अपने सहयोगी शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...