बाराबंकी, मई 1 -- नन्दिूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ममरखापुर मजरे सालेपुर गांव में मंगलार को शौच के लिए गए युवक का शव बुधवार को घर के सामने ही तालाब में मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ममरखापुर मजरे सालेपुर गांव निवासी शिवकुमार (35) पुत्र सियाराम मंगलवार दोपहर के समय शौच के लिए घर से गया था। घर के सामने ही तालाब के किनारे पैर फिसलने से शिव कुमार तालाब में गिर कर डूब गया। वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह तालाब में शिवकुमार का शव उतारता हुआ देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शौच के लिए गए...