बाराबंकी, अगस्त 9 -- बाराबंकी। जिले में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में लगातार झमाझम बारिश हुई। इस दौरान जिले में औसत 82.33 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश रामसनेहीघाट तहसील में 141 मिमी हुई। झमाझम बारिश के कारण शहर व कस्बों में नालियों का गंदा पानी उफना कर सड़कों पर भर गया। जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। रामसनेहीघाट व रामनगर में हुई सबसे अधिक बारिश: जिले में सुबह आठ बजे तक 24 घंटे में औसत 82.33 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश रामसनेहीघाट तहसील में 141 मिमी हुई। जबकि रामनगर तहसील में 110 मिमी, सिरौलीगौसपुर में 85 मिमी, हैदरगढ़ में 80 मिमी, फतेहपुर में 48 मिमी और नवाबगंज में 30 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। दिनभर रिमझिम से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का सिलसिला जारी रहा। रात में भी आसमान पर घनघोर बादल छाए रहे और बीच-बीच...