लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने कहा कि बाराबंकी में दलित युवक को मंदिर जाने से रोकना व पिटाई की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा शासित राज्यों में लगातार खासकर यूपी में दलितों के साथ जातिवाद भेदभाव, अन्याय अत्याचार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। अक्सर प्रदेश में कहीं न कहीं पीडीए समाज के लोगों पर हमले हो रहे हैं और भाजपा की डबल इंजन सरकार इन्हें रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। इन सबका जवाब पीडीए समाज 2027 के विधानसभा चुनावों में अपने वोट से देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...