नई दिल्ली, जून 2 -- यूपी के बाराबंकी जिले में रामनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर धनौरा गांव स्थित एक ढाबा के पास सुबह-सुबह भीषण् हादसा हो गया। ट्रक औरअर्टिगा कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही तीन पुरुष और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। दो बच्‍चे और एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे बाद चीख-पुकार मच गई। घायलों रामनगर सीएचसी लाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मौके पहुंची ने छानबीन के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गोंडा जिले के रहने वाले रमाशंकर मौर्य, अपनी पत्नी पूनम मौर्या, बेटा-बेटी और साले सुधीर कुमार, सुधीर कुमार की पत्नी शांति देवी के साथ अर्टिगा कार से कानपुर से गोंडा वापस लौट रहे थे। सोमवार भोर बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र...