नई दिल्ली, जून 11 -- यूपी के बाराबंकी में सड़क हादसा हो गया है। थाना व कस्बा टिकैतनगर में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने टहलने निकली तीन बालिकाओं को टक्कर मार दी। हादसा थाना परिसर के ठीक सामने हुआ, जिसमें एक 10 साल की बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य बालिकाएं घायल हो गईं। सुबह- सुबह हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। घायल बालिकाओं को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके से फरार हुए गाड़ी के ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुट गई। थाना व कस्बा टिकैतनगर के सरावगी मोहल्ला निवासी पलक (10) पुत्री राधे, शिवांशी (9) पुत्री धनीराम और रानी(10) पुत्री राजू रोज की तरह सुबह टहलने के लिए निकली थीं। थाने के सामने जैसे ही तीनों पहुंचीं, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डीजे लदी पिकअप ने उन्हें जोरदार...