अयोध्या, सितम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने बाराबंकी के रामस्वरूप विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने की निदां करते हुए रोष जताया है। बसपा ने घटना की सेवानिवृत्ति न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच कराने और घायल छात्रों का निशुल्क इलाज व घटना में शामिल अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाराबंकी जनपद के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे छात्रों से मनमानी फीस वसूली एवं अनैतिक रूप से आए दिन धन वसूलने के विरोध में छात्रों द्वारा शांति पूर्ण ढंग से किए जा रहे प्रदर्शन में स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की घटना पर बहुजन समाज पार्टी गहरा रोष प्र...