बाराबंकी, अक्टूबर 5 -- बाराबंकी। जिले में रविवार को मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत कोर्ट मुहर्रिरों को नए कानूनों और विशाखा गाइडलाइन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण अपर निदेशक अभियोजन अयोध्या परिक्षेत्र और संयुक्त निदेशक अभियोजन जनपद बाराबंकी नागेश कुमार दीक्षित के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी भी उपस्थित रहे। सुश्री सोलंकी यादव सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) और उत्तर प्रदेश अभियोजन अधिकारी सेवा संघ की प्रदेश सचिव ने जनपद में नियुक्त कोर्ट मुहर्रिरों को नए कानूनों और विशाखा गाइडलाइन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।प्रशिक्षण के दौरान संबंधित कानूनों और गाइडलाइन से जुड़ी प्रतियां भी मुहर्रिरों को उपलब्ध कराई गईं, ताकि वे इन जानकारियों को प्रभावी ढंग से समझ सकें और अपने कार्य में लागू कर सक...