बाराबंकी, मई 22 -- रामनगर(बाराबंकी)। क्षेत्र में बुधवार की शाम लोहटीजई गांव पास जंगल में लखनऊ एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक लाख रुपये का इनामी ज्ञान चंद्र पासवान मार गिराया गया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। क्षेत्र के लोहटी जई गांव के पास जंगल में एक लाख इनामी ईनामी बदमाश ज्ञान चंद्र पासी के छिपे होने की सूचना पर एसटीएफ लखनऊ ने बुधवार की शाम घेराबंदी की। एसटीएफ को देख कर बदमाश ने टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में ज्ञानचंद घायल हो गया। एसटीएफ ने घायल बदमाश को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 24 अप्रैल को गोंडा में हत्या के बाद से तलाश कर रही थी एसटीएफ: गोंडा थाना के डिक्सिर गांव में 24 अप्रैल की रात बदमाश ...