बाराबंकी, जनवरी 21 -- बाराबंकी। शहर के नगर कोतवाली से धनोखर चौराहा मुख्य मार्ग पर बुधवार को नगर पालिका की सख्त कार्रवाई ने अतिक्रमणकारियों की नींद उड़ा दी। बुलडोजर और भार वाहन के साथ उतरी टीम ने न सिर्फ फुटपाथ खाली कराए, बल्कि जुर्माना वसूलते हुए अवैध होर्डिंग भी हटाईं। देखते ही देखते सड़क किनारे पसरा अतिक्रमण सिमट गया और शहर को राहत मिली। दोपहर करीब करीब दो बजे नगर कोतवाली के पास से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ, जो धनोखर चौराहा तक चला। नगर पालिका परिषद नवाबगंज की टीम ने पूरे मार्ग पर पैदल और मशीनरी के साथ कार्रवाई की। टीम में नगर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी केके चौबे, कर अधिकारी संजय भारती, राजस्व निरीक्षक इंद्रजीत, मनीषा, पूजा व शबाना आदि शामिल थे। 32 लोगों से अतिक्रमण खाली कराया: कार्रवाई के दौरान 32 लोगों से अतिक्रमण खाली कराया गय...