बाराबंकी, फरवरी 22 -- बाराबंकी। देवा थाना के पींड गांव में शुक्रवार की शाम एक वृद्ध की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। गांव के पास ही खेत में खून से लथपथ शव मिला था। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी ने स्वॉट, सर्विलांस क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमें गठित की है। उधर पुलिस गांव के ही दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 21 फरवरी को खेत में मिला था शव: देवा थाना के पींड़ गांव के अब्दुल अजीज (62) पुत्र स्व. अब्दुल वाहिद 21 फरवरी की दोपहर बकरियां चराने के लिए गए थे। देर शाम तक बकरियां तो घर लौट आईं लेकिन अजीज नहीं लौटे। इस पर उनके बेटे अबुल हसन ने उनकी खोज शुरू की। वह गांव के बाहर खारजा की ओर गया तो देखा गांव के ही आशाराम रावत के लहसुन के खेत में उसके पिता अब्दुल अजीज का खून...