बाराबंकी, फरवरी 22 -- बाराबंकी। महादेवा मेले में कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा है। शनिवार को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बहराइच हाईवे पर पूरी तरह से डायवर्जन को भी पूरी मुस्तैदी के साथ लागू किया गया। महादेवा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। रामनगर तिराहे पर शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक डायवर्जन लागू किया जा रहा है। इस दौरान सभी भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। सफदरगंज से मरकामऊ से चौपला होते हुए बहराइच, गोंडा, बलरामपुर आदि जिलों की ओर भेजा जा रहा है। उधर महादेवा में बढ़ रही कांवड़ियों की भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। साथ ही डायवर्जन के आदेश का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...