बाराबंकी, नवम्बर 16 -- शहर व कस्बों के गली-मोहल्ले सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर और नालियों से उठती बदबू लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। सफाई कर्मियों की कमी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई-कई दिनों तक सड़कें और नालियां साफ नहीं की जातीं। सफाई कर्मी अनियमित रूप से आते हैं, जबकि कूड़ा उठाने वाले वाहन भी समय पर नहीं पहुंचते। चौराहों व बाजार क्षेत्रों में खुले में पड़ा कचरा न सिर्फ बदबू फैलाता है, बल्कि मच्छर-मक्खियों का अड्डा बन चुका है जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। नागरिकों ने मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए। सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए, संसाधन उप...