बाराबंकी, मार्च 12 -- बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन सरदार भगत सिंह के प्रदेश अध्यक्ष लालजी यादव व उनके भाई रामनारायण यादव पर देवा पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया फर्जी मुकदमा वापस होगा। भाकियू संगठनों ने बुधवार को एएसपी ने किसान प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया है। किसान नेता लालजी ने बताया कि देवा क्षेत्र के हाजीहार गांव में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए उठाए गए मुद्दे से थानाध्यक्ष क्षुब्ध होकर कब्जेदार से ही तहरीर लेकर उनके व उनके भाई पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया था। लालजी यादव के साथ किसान नेता गुड्डू यादव, विक्रांत सैनी आदि कई किसान नेता बुधवार को पुलिस कार्यालय का घेराव करने वाले थे। सूचना मिलते ही एएसपी ने किसानों को बुलाकर वार्ता की। वार्ता के दौरान अधिकारियों ने कहा कि दर्ज मुकदमें में एफआर लगाकर उसे खत्म क...