नई दिल्ली, अगस्त 8 -- यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार की सुबह रोडवेज बस के साथ हुए हादसे का वीडियो भी सामने आया है। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो महिलाएं टीचर हैं। वीडियो में हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है। तेज रफ्तार बस पर अचानक पेड़ गिरा और बिना ब्रेक मारे ही बस तेज झटके के साथ रुक जाती है। हादसे को दूर से देख रहे लोग पहले तो कुछ समझ ही नहीं सके। लोग बस के पास जाने से भी पहले डरते रहे फिर चीख पुकार मची तो बस यात्रियों को बचाने के लिए दौड़े। हादसा जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के समीप हुआ। सुबह करीब साढ़े दस बजे परिवहन निगम की अनुबंधित बस बाराबंकी से हैदरगढ़ के लिए जा रही थी। बस में 59 यात्री सवार थे। इसी दौरान हरख चौराहे पास बारिश के कारण कमजोर हो चुका गूलर का बड़ा पेड़ अचानक बस पर गिर पड़ता है। वी...