बाराबंकी, जनवरी 21 -- कोठी। नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र में बुधवार को प्लास्टिक उन्मूलन और अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से 3950 जुर्माना वसूलने साथ प्रतिबंधित पांच किलो पॉलीथीन जब्त की गई। यह कार्रवाई अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी व पुलिस चौकी इंचार्ज सिद्धौर रामप्रकाश मिश्र की देखरेख में हुई। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों की दुकानें हटवाई गई। क्योंकि दुकानदारों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखा था। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। यहां पॉलीथीन की जांच में 3950 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथीन बरामद कर जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...