बलिया, जून 25 -- बलिया, संवाददाता। फेफना पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के साथ ही बाराबंकी पुलिस की ओर से घोषित 15 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। फेफना पुलिस टीम के एसआई गुरु प्रसाद सिंह बुधवार को पुलिस बल के साथ इलाके में चक्रमण कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि थाने में दर्ज गोवध व पशु क्रूरता अधिनयम का एक आरोपी खोरीपाकड़ स्थित वाहन स्टैंड पर आने वाला है। इस आरोपी पर बाराबंकी पुलिस की ओर से गैंगेस्टर एक्ट में 15 हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर बलिया कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान (माधौपुर) निवासी हरेन्द्र यादव उर्फ गोलू पुत्र विक्रमा यादव को खोरीपाकड़ वाहन स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध एनबीडब्लू और 84 बीएनएसएस भी जारी है। यह बताया कि आरोपी के खिलाफ ...