बाराबंकी, नवम्बर 10 -- बाराबंकी। रात के तापमान में दिनों दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई लेकिन अभी तक शहर व कस्बों में रैन बसेरों में कोई तैयारी नहीं की गई है। शहर में रैन बसेरे भी नहीं तैयार: शहर में ठंड के दौरान राहगीरों को शरण देने के लिए छाया चौराहा, पटेल तिराहा, बंकी ब्लॉक के पास रैन बसेरे बनाए गए हैं। लेकिन अभी तक रैन बसेरों में राहगीरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इन रैन बसेरों में तखत तो पड़े हैं लेकिन देखने से ही साफ है कि महीनों से कमरे की सफाई नहीं हुई है। अंदर गंदगी ही गंदगी है। देवा रोड स्थित रैन बसेरा में तो घास तक उगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महीनों से इसका ताला नहीं खुला है। तीन डिग्री लुढ़का पारा: लगातार रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार क...