बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- अररिया,बाराबंकी। हैदरगढ़ कस्बा निवासी लक्ष्मीकांत वर्मा की बेटी शिवानी की बिहार प्रांत के अररिया में स्कूल जाते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी खबर जैसे ही परिजनों को लगी हड़कंप मच गया। परिवार के लोग तत्काल बिहार के लिए रवाना हो गए। लक्ष्मीकांत वर्मा बाराबंकी में राजस्व निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं। दोपहर में बेटी की मौत की खबर से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवारीजन बिहार रवाना हो गए। पूरे मितई वार्ड के ही निवासी चेयरमैन आलोक तिवारी,पंकज यादव, कैलाश साहू एवं सुरेश आदि घटना से दुखी हैं। बताते हैं कि लक्ष्मीकांत वर्मा की तीन बेटियां ज्योति, जूली व शिवानी हैं। तीनों वर्तमान में बिहार प्रांत में शिक्षिका हैं। इनमें सबसे छोटी शिवानी मौत का शिकार हो गई। श्री वर्मा के दो बेटे अभी शिक्षा ...