बाराबंकी, मार्च 12 -- हैदरगढ़। विकास क्षेत्र के भिखरा गांव में जल निकासी के लिए बनाए गए नाले को मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। जिसके कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर भर गया। इसे लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने गांव में ही प्रदर्शन करने के बाद बीडीओ व एसडीएम को जाकर ज्ञापन सौंपा। इसे लेकर एसडीएम ने जांच के लिए राजस्व विभाग की टीम बनाई है। भिखरा गांव के समीप एक व्यवसायिक निर्माण हो रहा है। जिसके कारण गांव की जलनिकासी वाले नाले को पाट दिया गया। नाले में मिट्टी भरने के कारण कई दिनों से गांवों के घरों से निकलने वाला पानी आगे नहीं जा पा रहा था। बुधवार को नाले का पानी उफनाकर सड़कों पर भर गया। गांव की गलियों में पानी भरने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने गांव में ही जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि...