बाराबंकी, अगस्त 14 -- बाराबंकी। सतरिख थाना के ग्राम जाटा में रंजिश में बुधवार को एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। इसमें युवक गंभीर घायल हो गया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सतरिख थाना के ग्राम जाटा निवासी विनोद पुत्र राम किशोर ने बताया कि विपक्षी मनीष, सजीत पुत्र राम किशोर उसे छोटे भाई पर बुधवार की सुबह धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...