बाराबंकी, अप्रैल 26 -- हैदरगढ़ (बाराबंकी),संवाददाता। क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर चौबीसी गांव के पास शनिवार की भोर में दुर्घटना ग्रस्त खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार टकरा गए। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने बताया कि तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। अमेठी जिला के थाना कमरौली के गांव हैदरअली का पुरवा निवासी बृजेश राजपूत (19) पुत्र स्व. गुरु प्रसाद, अपने साथियों थाना मोहनगंज के ग्राम पूरे राम सिंह निवासी अंकित (18) पुत्र छोटेलाल राजपूत व ग्राम पूरेधूतशाह निवासी ललित रावत (19) पुत्र शिवकुमार के साथ शुक्रवार की रात थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के बेलवा गांव में अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था। शनिवार की भोर में तीनों युवक एक ही बाइक से घर ल...