बाराबंकी, सितम्बर 17 -- कोठी। एक विवाहिता ने दहेज में सोने की चेन व बाइक की के लिए पति, ससुर, सास व ननद पर उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर गांव निवासी हासमी बानो का कहना है कि कुछ साल पहले उसका निकाह मुस्तकीम से हुआ था। दहेज में सोने की चेन व मोटरसाइकिल की मांग पर उसे आए दिन प्रताड़ित करते हैं। उसके अनुसार 15 सितंबर को उनके पति मुस्तकीम, ससुर वसीम, सास नरगिस बानो और ननद कुलसूम ने उन्हें डंडों, लात-घूसों और चप्पलों से पीटा है। उनके जेवर छीन लिए गए हैं। इसकी शिकायत पर इंस्पेक्टर कोठी अमित सिंह भदौरिया ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...