बाराबंकी, मई 28 -- सिद्धौर। क्षेत्र के पश्चिम कटरा में विवाहिता का शव बुधवार सुबह घर से करीब सात सौ मीटर दूर स्थित तालाब के पानी में उतरता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नगर पंचायत सिद्धौर के पश्चिम कटरा निवासी निशा यादव (24) पुत्री छोटेलाल यादव मानसिक रूप से परेशान थी। सोमवार को वह परिवार के साथ सोई हुई थी। मध्यरात्रि के उपरांत उसके बिस्तर पर न मिलने पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। मगर पुत्री के नहीं मिलने पर उन्होंने सुबह का इंतजार किया। बुधवार सुबह फिर से खोज शुरू किया। घर से करीब 700 मीटर दूर स्थित तालाब के पानी में उसका शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राम प्रकाश मिश्र ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...