बाराबंकी, फरवरी 22 -- बाराबंकी। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में शनिवार को डिजिटल अरेस्ट: सोशल मीडिया के नकारात्मक उपयोग विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डा.) सीताराम सिंह ने छात्रों का इण्टरनेट के प्रयोग के प्रति सावधान रहने का आह्वान किया। महाविद्यालय के संरक्षक के रूप में छात्र-छात्राओं को न केवल साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए साथ ही उनके मूल कर्तव्य के प्रति भी प्रेरित किया। उन्होंने इण्टरनेट की आवश्यकता बताते हुए छात्रों को इसके सकारात्मक पहलू से तो अवगत कराया ही, साथ ही नकारात्मक प्रभाव से स्वयं को बचाते हुए इसके प्रयोग की सलाह दी। विशिष्ट वक्ता शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डा. संतोष कुमार गौड़ ने डिजिटल अरेस्ट की सम्पूर्ण प्रक्रिया और उसके प्रभाव की विस्तारपूर्वक बताया। मध्यकाल...