बाराबंकी, अगस्त 28 -- सआदतगंज। इस समय ग्रामीण अंचलों में डग्गामार वाहनों का भरमार हो गया है। गांवों की सड़कों पर भी वे सवारी भरकर बेखौफ दौड़ रहे हैं। मुख्य चौराहे पर मनमाने ढंग से सड़क पर खड़े होने की वजह से प्राय: जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मसौली क्षेत्र के सआदतगंज के मुख्य चौराहे पर टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है। यहां से रामपुर, सफदरगंज, दादरा बाराबंकी के लिए ईिरक्शा व टैम्पो मिलते हैं। यहां टैम्पो चालक सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करके बेखौफ होकर सवारियां उतार कर दूसरी सवारियां बैठाते हैं। जिससे सड़कों पर बेतरतीब खड़े इन वाहनों के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यही नहीं वाहन चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूला जाता है। इनमें से ज्यादातर वाहन डग्गामार और अनफिट हैं लेकिन कोई कार्रवाई न होने से हौसले बुलंद हैं।

हिंदी हिन्द...