बाराबंकी, मई 28 -- मसौली। ट्रांसफार्मर से तेल टपकने के कारण अचानक आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बिजली विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। घटना ग्राम पंचायत धरौली के मजरा मदारपुर में स्थित ट्रांसफार्मर की है जहां 25 केवी और 100 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास ट्रांसफार्मर से टपकते तेल में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने फौरन बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग ने तत्काल सप्लाई बंद कर दी और आग पर काबू पाया। जेई लाल जी ने बताया कि पुराने ट्रांसफार्मर के कारण चिंगारी उठने से यह घटना हुई, लेकिन किसी प्रकार की बड़ी क्षति नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...