बाराबंकी, मई 28 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शैलीकीरतपुर गांव में मंगलवार देर रात असलहाधारी बदमाशों ने एक के बाद करके चार घरों में नकदी समेत दस लाख रुपये के सामान लूट ले गए। जिन घरों में विरोध हुआ वहां असलहा दिखाकर की लूटपाट और कुछ घरों में सामान समेट कर चुपाचप निकल गए। एक ही रात चार घरों में लूट की घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। छत के रास्ते घुसे, दरवाजे के ताले तोड़े: बदमाश सबसे पहले शैलीकीरतपुर गांव निवासी नंदकिशोर मिश्र पुत्र कृष्णानंद किशोर के घर में छत के रास्ते घुस गए। इसके बाद बेखौफ बदमाशों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ दी और कमरे में रखी अलमारी व बक्सा तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद, चार सोने की अंगूठी, दो चेन, एक हार और अन्य कीमती जेवरात सहित करीब छह लाख का माल लूट ले गए। किसी प्रकार का प्रतिरोध नहीं होने पर बदमाश...