गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। छपरा से बाराबंकी के बीच चौथी लाइन के लिए सर्वे के काम के बीच इसी रूट पर पांचवीं लाइन के लिए कवायद शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड ने पांचवीं लाइन के सर्वे के लिए पूर्वोत्तर रेलवे से प्रस्ताव मांगा है। बोर्ड के निर्देश के बाद एनईआर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। उधर, वर्तमान में छपरा से बाराबंकी तक तीसरी लाइन बिछाने के साथ ही चौथी लाइन को सर्वे का काम चल रहा है। दरअसल, बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा हाई डेंसिटी रूट (अत्यधिक भीड़ वाले रूट) में शामिल है। यहां ट्रेनें वर्तमान ट्रैक क्षमता के हिसाब से दो गुनी चल रही हैं। ऐसे में ये आए दिन लेट होती हैं। व्यवस्था में सुधार को ट्रैक की संख्या बढ़ाने पर कवायद चल रही है। कुसम्ही से कैंट और बुढ़वल से करनैलगंज तक तक थर्ड लाइन पर दौड़ रही हैं ट्रेनें: छपरा से गोरखपु...