बाराबंकी, मई 13 -- बाराबंकी। जिले में जीरो पावर्टी के तहत सर्वे हुआ था। इसमें 22 हजार 575 लोग ऐसे निकले हैं, जिनके पास घर नहीं है। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अब इन्हें प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास का लाभ दिया जाएगा। हालांकि, इस समय पीएम आवास का सर्वे भी चल रहा है, जिसमें इन जरूरतमंदों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, पेंशन, किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड विहीन परिवार हैं जिन्हें ये लाभ दिलाने की कवायद तेज हो गई है। शासन के निर्देश पर जीरो पावर्टी के तहत सर्वे कर लाभार्थियों का चयन किया गया है। जिले में 1155 ग्राम पंचायतें हैं, प्रत्येक ग्राम पंचायत अति निर्धन 25 परिवारों की तलाश की गई। आनलाइन डाटा भरा गया। सर्वे रिपोर्ट में पता चला कि 28 हजार 875 घरों में 33 हजार 571 पात्र हैं, इनमें 22 हजार परिवारों के स...