बाराबंकी, फरवरी 16 -- लोनीकटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा मृतक व घायल महाराष्ट्र प्रांत के निवासी, दो घायल ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर हादसा लोनीकटरा,संवाददाता। थाना क्षेत्र में राजापुर फुटहा गांव के पास रविवार की भोर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी खराब बस में पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रेवलर (मिनी बस) टकरा गई। हादसे के बाद बस में बैठे यात्रियों व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को उतारा गया लेकिन इनमें तीन यात्रियों की मौत हो चुकी थी। कई यात्री खून से लथपथ थे। तीन की हालत अधिक गंभीर थी। सभी घायलों को सीएचसी गोसाईगंज पहुंचाया जहां घायल महिला की मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। पांच घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक व घायल महाराष्ट्र प्रांत के हैं। यह सभी लोग मथुरा से अयोध...