बाराबंकी, मई 20 -- बाराबंकी। दरियाबाद थाना क्षेत्र के कुशफर गांव में शनिवार शाम लगभग सात बजे शौच से लौट रही गीता देवी पर चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार, दोपहर में बच्चों के विवाद के बाद शाम को अब्बास, फरान, महताब व फुरकान ने रास्ते में रोककर मारपीट की। महिला के शोर मचाने पर पास के लोग पहुंचे और बीच-बचाव किया, लेकिन हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। गीता देवी ने दरियाबाद थाने में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...