बाराबंकी, अगस्त 30 -- हैदरगढ़। एक वर्ष से लिव इन रिलेशन में दूसरे समुदाय के युवक के साथ लखनऊ में रह रही युवती ने युवक के हैदरगढ़ स्थित घर आकर शादी का दबाव बनाया। युवक के परिजनों ने दोनों को थाने भेज दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार की शाम हिन्दू संगठन के नेताओं को पता चला कि उनके समुदाय की एक युवती को कस्बा हैदरगढ़ का दूसरे समुदाय एक युवक शादी का झांसा देकर एक वर्ष से संबंध बना रहा है। इन नेताओं ने युवती को समझाने की बहुत कोशिश की। इसके साथ ही कोतवाल से भी बात की। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के एक गांव की एक समुदाय की युवती ने बताया कि वह अपनी मां के साथ लखनऊ में रहती है। बताया कि कस्बा हैदरगढ़ के दूसरे समुदाय के युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर रिश्ता बनाया। एक वर्ष से दोनों के संबंध हैं। बताया कि युवक ने उसे असम ले जाकर साथ...